logo

जिम्मेदारी के आगे गांधी जी है भावनाएं नहीं उम्मीद है l आप समझ गए होंगे

#चित्र में दिख रहा व्यक्ति , एक सिक्योरिटी गार्ड है , जो कि बिहार के छोटे से गांव का है l बाहर में नौकरी करता है । कुछ लोगो ने इसको रोज एक ही खाना खाते देखा , जिसमे 1 कप चावल , 2-3 लहसुन , आधा प्याज ... पूछने पर पता चला कि इसका परिवार बिहार में रहता है , वहां पर आर्थिक तंगी है। इसलिए ये बेटा अपनी कमाई का 80%अपने परिवार को भेज कर खुद 1कप चावल खा के सो जाता है , ताकि इसका परिवार जिन्दा रह सके । ये सिर्फ इस व्यक्ति कि कहानी नहीं है । भारत में हमें ऐसे बहुत से बच्चे मिल जायेंगे, जो पूरी जिंदगी अपनी परिवार की जिम्मेदारी को मजबूत कन्धों पर उठाकर बिता देते हैं..! परन्तु उनके हिस्से कभी सम्मान नहीं आता ।कभी कोई @बेटा_दिवस नहीं आता ! कभी कोई सरकार @बेटा_बचाओ_अभियान नहीं चलाती l समाज का ये कर्तव्य है कि जब कभी भी किसी कर्मठ बेटे को अभावों में देखे तो हर संभव मदद करें उम्मीद करता हूँ l कि मेरी भावनाएं आपके मन को छुए।

8
4463 views